चोरों ने आधा दर्जन दुकानों में सेंध लगाकर चुराया लाखों का सामान

163
Advertisement

चोरों का इन्वर्टर की बैटरियों पर रहा मुख्य फोक्स

एस• के• मित्तल
सफीदों, देर रात अज्ञात चोरों नगर की करीब आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर लाखों रूपए का सामान चुरा लिया। इन चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों में हड़कंप देखने को मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थलों का जायजा लिया।

IND vs AUS: कोयला खनिक के बेटे और पुरानी गेंद से इक्का-दुक्का हैं उमेश यादव, ईमानदार ट्रायर हैं

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी चेक किया। बताया जाता है कि चोर कार में सवार होकर आए थे। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने नगर के जींद रोड स्थित बालाजी इलेक्ट्रिशियन का रात को ताला तोड़कर चोरों ने 4 बैटरी चोरी कर ली। हाट रोड़ स्थित पुरानी अनाज मंडी के गेट के सामने भैयाराम रवि प्रकाश की खल बिनौले की दुकान से गल्ला व एक बैटरी चुरा ले गए। इस गल्ले में करीब 2500 रुपए की राशी थी। वहीं खानसर चौंक स्थित ओंकार ट्रांसपोर्ट कंपनी से बैटरी, नागक्षेत्र मोड के पास सोनू ऑटो बैटरीज दुकान से 3 बैटरी, पानीपत रोड पर दुर्गा मोटर गैराज की दो दुकानों के तोड़े तोड़कर 1 बैटरी चोरी की ली। इसके अलावा पानीपत रोड़ पर ही कंचन मोटर गैराज से कंप्रेशर उठाने की कोशिश की।

फतेहाबाद में स्कूटी सवार से लूटपाट का प्रयास: बाइक सवार 3 बदमाशों ने एक किलोमीटर तक किया पीछा; CCTV में दिखी वारदात

दुकानदारों का कहना था कि वे रात को अपनी-अपनी दुकानें ठीकठाक बंद करके गए थे लेकिन सुबह जब दुकानों पर आए तो दुकानों के ताले टूटे हुए थे और दुकानों के अंदर चोरी हुई मिली। इस मामले में सिटी थाना के आईओ विनय ने कहा कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है तथा चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

 

करनाल से बैरंग लौटी राजस्थान पुलिस: नहीं लगा आरोपियों का सुराग, लाइसेंसी हथियार रखता गौशाला का संचालक शशिकांत

Advertisement