चोरी की वारदात: आसलवास में घर के अंदर खड़ी बाइक व मोबाइल चोरी, सोते समय जंगले में रखी थी चाबी और मोबाइल, दाेनों गायब

79
Advertisement

 

  • 3 दिसंबर की सुबह जब वह उठा तो बैठक में रखी बाइक की चाबी के साथ मोबाइल गायब मिला

बाइक चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। कसौला थाना क्षेत्र के गांव आसलवास से चोर घर के अंदर खड़ी बाइक के साथ मकान मालिक का मोबाइल चुरा ले गए। वहीं धारूहेड़ा में घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव आसलवास निवासी दलबीर ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक घर में खड़ी की थी और उसकी चाबी बैठक में बने जंगला में रखी हुई थी। यहां पर उसका मोबाइल रखा हुआ था। 3 दिसंबर की सुबह जब वह उठा तो बैठक में रखी बाइक की चाबी के साथ मोबाइल गायब मिला।

चोरी की वारदात: आसलवास में घर के अंदर खड़ी बाइक व मोबाइल चोरी, सोते समय जंगले में रखी थी चाबी और मोबाइल, दाेनों गायब

इसके पश्चात उन्होंने बैठक के बाहर खड़ी की अपनी बाइक देखी तो वह भी गायब मिली। अपने स्तर पर तलाशने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चोरी की एक अन्य घटना में चोर धारूहेड़ा में घर के बाहर खड़ी बाइक को चुरा ले गए। पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव सहजपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह धारूहेड़ा की एक कंपनी में काम करता है और भूप विहार कॉलोनी में किराए पर रहता है। वह 2 दिसंबर को अपनी लेकर शिवनगर में रहने वाले दोस्त सुनील के घर पर गया था। उसने बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ समय बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली।

 

खबरें और भी हैं…

.
चीन में अशांति के बीच भारत में बनाने के लिए Apple को अपनी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मजबूर किया जा सकता है

.

Advertisement