चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक काबू

413
Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद,       सीआईए नरवाना टीम ने चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक आरोपी को गांव डुमरखां से काबू किया है। यह मोटरसाईकिल आरोपी ने बद्दोवाल टोल प्लाजा से चोरी की थी। पकडे गए आरोपी की पहचान गौरव उर्फ बच्ची वासी कैलरम जिला कैथल के रुप में की गई है। गौरतलब है कि 9 मार्च 2022 को गांव भाना तहसील पुंडरी, कैथल निवासी धर्मवीर ने थाना सदर नरवाना में शिकायत दी कि वह 8 मार्च को अपनी बाईक हिरो डिलक्स बद्दोवाल टोल प्लाजा पर खडी करके किसी काम से हिसार गया था। देर रात लोटा तो उसकी बाईक वहां नही थी जो कि किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई। इस शिकायत पर थाना सदर नरवाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा जांच शुरु की गई।
यह भी देखें:-

ब्रीफकेस में युवती की लाश को ले जा रहा था युवक… शक होने पर पकड़ा… देखिए पुरा मामला…

ब्रीफकेस में युवती की लाश को ले जा रहा था युवक… शक होने पर पकड़ा… देखिए पुरा मामला…

 

मामले पर जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना ईंचार्ज एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही शमशेर सिंह द्वारा बद्दोवाल टोल से मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में चोरीशुदा मोटरसाईकिल सहित आरोपी गौरव उर्फ बच्ची वासी कैलरम जिला कैथल को डुमरखां बिजली घर के नजदीक से गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया है। आरोपी ने पुछताछ में मोटरसाईकिल चोरी करने की बात कुबूल की है। आरोपी गौरव को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement