एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस ने चोरी मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को काबू किया है। जिनकी पहचान जॉनी वासी कमाचखेड़ा व सचिन वासी वार्ड न. 5 जुलाना के रूप में की गई है। आरोपियों के पास से चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। गौरतलब है कि 1 मार्च को बिहार के जिला लखीसराय के गांव किरणपुर के रहने वाले रवि ने थाना जुलाना में दी शिकायत में बताया कि वह जुलाना में पंजाबी धर्मशाला के पीछे किराएदार के तौर पर पिछले 3/4 साल से रह रहा है। 1 मार्च को उसने अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर रंग काला अपने कमरे के आगे खड़ी की हुई थी वह अंदर खाना बना रहा था कि उसी समय मोटरसाइकिल स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी उसने बाहर जाकर देखा तो कोई अनजान लड़का उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। जिस शिकायत पर थाना जुलाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।
यह भी देखें:-
यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…
यूक्रेन से जींद की प्रीति जागड़ा ने सही सलामत घर लौटने पर बताई यूक्रेन की ज़मीनी हकीकत… सुनिए लाइव…
मामले पर जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही कुलदीप सिंह द्वारा इस मामले की जांच करते हुए चोरी के आरोपी जॉनी वासी कमाच खेड़ा व सचिन उर्फ छोटा वासी जुलाना को काबू किया गया। पूछताछ पर पता चला कि दोनों आरोपी इस वारदात में शामिल थे एक मोटरसाइकिल को लेकर भागा तथा दूसरा थोड़ी दूरी पर खडा था। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।