चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक काबू

150
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए नरवाना टीम ने हरि नगर नरवाना की गली से मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को काबू कर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी की पहचान घसोखुर्द के रहने वाले साहिल के रुप में की गई है।

मांगों को लेकर स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ एवं निर्देशक स्तर के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

गौरतलब है कि दिनांक 18 फरवरी को थाना शहर नरवाना में संदीप वासी गांव सुंदर पुरा द्वारा शिकायत दी गई कि 17 फरवरी को शाम 8 बजे के करीब वह अपने निजी काम से हरि नरवाना गया था जहां उसने अपनी बाईक एचएफ डीलक्स गली नं0 3 में खडी की थी। थोडी देर बाद वापिस आया तो बाईक वहां नही मिली जो किसी अज्ञात द्वारा चोरी कर ली गई जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई।

22 अप्रैल को जुलाना में आयोजित होगा खंड स्तरीय हेल्थ मेला

मामले पर जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना ईंचार्ज एसआई राजेश कुमार ने बताया कि सीआईए नरवाना की टीम द्वारा मुख्य सिपाही शमशेर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान साहिल वासी घसो खुर्द के रुप में सामने आई है। पुछताछ कर आरोपी से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर ली गई है।

Advertisement