चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू करके भेजा जेल।

279
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,  पुलिस ने एक बाईक चोर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि निवासी रामपुरा रोड़ सफीदों के रूप में हुई है। पुलिस को गांव रामपुरा निवासी राजकुमार ने सूचना देकर कहा था कि उसने अपनी मोटरसाईकिल अपनी दुकान बाहर खड़ी की थी। दुकान का काम करके जब वह घर जाने लगा तो उसने देखा कि उसकी मोटर साईकिल वहां नहीं है।
उसने आसपास बाईक की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर थाना शहर सफीदों में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने सफीदों के रामपुरा रोड से चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि निवासी रामपुरा रोड मॉडर्न कॉलोनी सफीदों के रूप में हुई है। बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश करके उसे अदालत के आदेश पर जिला जेल जीन्द में भेज दिया गया है।
Advertisement