Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रणबीर निवासी मुआना ने कहा कि गांव मुआना में उसका एक पुशतैनी मकान है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रणबीर निवासी मुआना ने कहा कि गांव मुआना में उसका एक पुशतैनी मकान है।
मेरी अनुपस्थिति में मेरे छोटे भाई बालकेश ने उस पर अवैध कब्जा कर लिया था जोकि पुलिस द्वारा छुटवा दिया गया था। 3 मार्च की रात को मेरे छोटे भाई बालकेश ने मेरे पुशतैनी मकान के तीन दरवाजे एवं उसके अंदर कमरे में से दस्तावेज भी चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-
Advertisement