चोरी का मामला दर्ज

77
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कालोनी सफीदों निवासी कमलेश ने कहा कि वह कल अपनी बहन के घर उरलाना गांव में गई हुई थी। इसी दौरान उसके घर से 46 हजार रूपए की नकदी चोरी हो गई।

धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित: अरविंद शर्मा

शिकायम में कमलेश ने नगर की सिंगलपुरा कालोनी के अनिल पर अपना शक जाहिर किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

‘मुझे लगता है कि लोगों ने इस सीजन में बीबीएल का सबसे अच्छा देखा’: लीग के जीएम बढ़ती संख्या के पीछे संघनित सीजन का कारण मानते हैं

 

Advertisement