चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित युवक काबू

307
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,       सफीदों पुलिस ने गांव अंटा के एक युवक से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। सफीदों पुलिस सफीदों-पानीपत रोड़ पर गांव अन्टा टी प्वाईंट पर नाकाबंदी करके व्हीकलों की चैकिंग कर रही थी कि एक युवक गांव अंटा की तरफ से बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल पर आया। नाके  के पास पहुंचकर मोटरसाईकिल को पुलिस ने इशारा करके रोका लेकिन वह युवक एकदम से रेस देकर भागने की कोशिश करने लगा तो अचानक सामने ट्रक आने के कारण उसे रूकना पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम इंद्रजीत उर्फ देव निवासी अंटा बताया।
यह भी देखें:-

दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…

दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…

पुलिस ने उससे मोटरसाईकिल के कागजात पेश करने के लिए कहा तो उसने बताया कि यह मोटरसाईकिल उसका नहीं है तथा यह मोटर साईकिल चोरी की है। जिसको मेरी मौसी का लड़का गोविंद निवासी गांव मेहुवाल जिला फतेहाबाद ने चोरी करके मेरे को बेचने के लिए दिया हुआ है। पुलिस ने युवक को मोटरसाइकिल सहित काबू करके उसके खिलाफ भादस की धारा 379 व 411 के तहत मामला दर्ज किया है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement