चुनौतियों से मुकाबला करने की क्षमता देता है सनातन धर्म : कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा

3
Advertisement

श्री जयंती देवी मंदिर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री ने की पूजा-अर्चना

महाकुंभ के भव्य आयोजन से जन-जन में धर्म सशक्त हुआ

विकास कार्यों के लिए स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा

जींद : सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा सनातन धर्म मानव जीवन में चुनौतियों का सामना करने की क्षमता का सृजन करता है। आज देश ही नहीं, दुनिया भर में महाकुंभ की धूम है। हम सबका दायित्व है कि हम समाज में प्रत्येक जरूरतमंद के उत्थान में अपना नैतिक योगदान दें। इसके लिए हमें मिलकर खुद में धर्म भावना को समृद्ध करना होगा और सबको साथ लेकर चलने वाले विचार पर बल देना होगा।
मंगलवार को जींद में श्री जयंती देवी मंदिर (सिद्धपीठ) परिसर में श्री जयंती महायज्ञ एवं कन्या पूजन उत्सव 2025 में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने गर्भ गृह में श्री जयंती देवी माँ की पूजा करते हुए प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की। उन्होंने सिद्धपीठ की परिक्रमा करते हुए श्री जयंती देवी माँ के श्रीचरणों में मत्था भी टेका।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश मे धर्म का प्रभाव बढ़ रहा है, जोकि आमजन को एकजुट करने का अच्छा संकेत है। श्री जयंती देवी माँ के प्रति महाभारत के दौरान पांडवों द्वारा अपनी श्रद्धा दिखाने व मंदिर स्थापना करने से धर्म की स्थापना हुई थी। धर्म-अधर्म की लड़ाई में श्री जयंती देवी माँ का उन पर आशीर्वाद रहा और वर्तमान समय में भी माँ जयंती के आशीर्वाद जींद ही नहीं प्रदेश के हर श्रद्धालु पर बरकरार है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान करोड़ों नागरिकों की तरह उन्हें भी गत दिवस डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह पल जिंदगी भर न भुलाए जाने वाले व अमूल्य हैं।

उन्होंने कहा देश के आस्था केंद्र महाकुंभ को लेकर आज दुनिया से लाखों श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं, क्योंकि वो इसके महत्व को समझते हैं। आज अधर्म व असामाजिक तत्वों के कारण हो रहे नैतिक मूल्यों के पतन को रोकने व समाज मे सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा धर्म से ही मिलती है। हमारा दायित्व है कि हम अपनी जिम्मेदारी को समझें और हमारी युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ें, ताकि उनके अंदर देश सेवा, समाज सेवा व जनसेवा का भाव मजबूत हो। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने श्री जयंती देवी मंदिर सिद्धपीठ में विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आई कन्याओं को प्रसाद भी वितरण किया।

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement