जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार चांदना को किया जिला नोडल अधिकारी
एस• के• मित्तल
जींद, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ० मनोज कुमार द्वारा आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकायों के आम चुनाव 2022 हेतु जिला में आचार संहिता की पालना करवाने तथा चुनाव सम्बंधि शिकायतों का समाधान करवाने को लेकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार चांदना को नोडल अधिकारी की नियुक्त किया गया है।
जींद, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ० मनोज कुमार द्वारा आदेश जारी कर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित नगरीय निकायों के आम चुनाव 2022 हेतु जिला में आचार संहिता की पालना करवाने तथा चुनाव सम्बंधि शिकायतों का समाधान करवाने को लेकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजकुमार चांदना को नोडल अधिकारी की नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य चुनाव के निर्देशानुसार जिला में नगर परिषद जींद व नरवाना प्रधान पद व पार्षदों तथा नगर पालिका सफीदों व उचाना में पार्षदों के चुनाव आगामी 19 जून को होने निश्चित हुए है। उन्होंने जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी को निर्देशीत करते हुए कहा कि नगर परिषद जींद व नरवाना तथा नगर पालिका सफीदों व उचाना के आम चुनाव 2022 से सम्बंधित चुनाव आचार संहिता की पालना व शिकायतों का समय पर निपटान करना सुनिश्चित करेंगे तथा कानून व्यवस्था से सम्बंधित रिपोर्ट सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त करके प्रतिदिन चुनाव आयोग हरियाणा को भेजना सुनिश्चित करेंगे।