चुनावी रिहर्सल में शामिल न होने पर एक्शन: RO ने 32 पीओ और एपीओ को जारी किए नोटिस; 2 दिन में मांगा जवाब

 

 

हिसार में पंचायती चुनावी रिहर्सल में शामिल न होने पर बरवाला रिटर्निंग ऑफिसर व एसडीएम अश्वीर नैन ने 32 पीओ व एपीओ को नोटिस जारी किया है। इन्हें दो दिनों में अपना जवाब देना होगा। नोटिस में आरओ ने लिखा है कि 16 नवंबर को पंचायती चुनावों की रिहर्सल में आप लोग उपस्थित नहीं थे।

माइक्रोसॉफ्ट रोल आउट साइन लैंग्वेज व्यू इन टीम्स; यहां देखिए यह कैसे काम करता है

इसलिए आप लोगों ने हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 के सेक्शन 185 और आईपीसी 1860 के सेक्शन 188 का उल्लंघन किया है। आपको नोटिस जारी किया जाता है और अपना स्पष्टीकरण दो दिनों में देना होगा। अन्यथा आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाई और क्रिमिनिल प्रोसिडिंग के तहत कारवाई की जाएगी।

भारत के बाद, Google ने अफ्रीका में अवैध ऋण ऐप पर कार्रवाई शुरू की

ये कर्मचारी और अधिकारी शामिल

पब्लिक हेल्थ के जेई आशीष, पीडब्लूडी का क्लर्क अरुण शर्मा, टैक्सेशन इंस्पेक्टर राजेश, आदमपुर कॉलेज के डिप्टी सुपरिन्टेंडेंट राजेश कुमार, आईटीआई वर्कशाप अटेंडेंट महाबीर सिंह, आईटीआई के क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर प्रदीप, कोआपरेटिव सोसाइटी के सब इंस्पेक्टर सोनू, टैक्स इंस्पेक्टर सज्जन कुमार, एचएयू के एंटमॉलिजी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट दिनेश कुमार, आदमपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के वर्कशाप इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार, एचएयू के लाइब्रेरी असिस्टेंट राम मेहर, डाइट के लेक्चरर प्रमोद कुमार, टीजीटी मास्टर कृष्ण कुमार, पीएचडी विभाग के क्लर्क अभय सिंह, कैनाल पटवारी सियोबीर,पॉलिटेक्निक कॉलेज के एपीओ अशोक कुमार, बीईओ विभाग हांसी के क्लर्क गौरव कुमार, पीडब्लूडी के वर्क सुपरवाइजर सूरज मल, लैंड एकवाइजेशन ऑफिसर सतीश कुमार, प्राइमरी हेल्थ डिपार्टमेंट के राजीव सिहाग, पीजीटी लेक्चरर प्रताप सिंह, एचएयू क्लर्क हिसार दीपक कुमार, क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर संदीप कुमार, कैनाल पटवारी शमशेर, वाटर पंप आपरेटर अर्जुन सिंह, एचएयू के असिस्टेंट एक्सीएन रामचंद्र, जेबीटी टीचर शिव चरण को नोटिस जारी किए गए है।

 

खबरें और भी हैं…

.
डिलीवरी ब्वॉय से लूट का तीसरा आरोपी काबू

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *