चंडीगढ़ में शहरी निकाय विभाग की मीटिंग: हिसार मेयर ने याशी कंपनी की पेमेंट का भुगतान रोकने का उठाया मुद्दा

40
Quiz banner
Advertisement

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Hisar
  • Urbun Local Bodies Meeting Chandigarh Minister Kamal Gupta Hisar Mayor IAS Pardeep Dahiya Demand Stop Payment Yashi Company.

हिसार2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कमल गुप्ता। निकाय मंत्री हरियाणा।

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी मेयर व अधिकारियों की मीटिंग हुई। जिसमें हिसार से मेयर गौतम सरदाना निगमायुक्त प्रदीप दहिया व चीफ इंजीनियर रामजीलाल मौजूद रहे। मीटिंग में मेयर गौतम सरदाना ने विशेष तौर पर याशी कंपनी की प्रॉपर्टी आईडी के कारण लोगों को आ रही परेशानियों और उनके पेमेंट रोकने की एजेंडे को पास करने की डिमांड की। साथ ही मेयर ने सीएम के नाम पत्र लिखा।

हिसार मेयर गौतम सरदाना

हिसार मेयर गौतम सरदाना

ये रखे गए एजेंडे

  • व्यापार एवं व्यवसाय कुंज परियोजना फेस -1 में सेल किए गए प्लाटों पर किश्तों की राशि पर ब्याज माफ करने की बात रखी। जिसमें प्रार्थीगण ने 2011 में नीलामी में प्लाट लिए गये थे। जिनकी कुछ किश्तें भर दी गई थी परंतु बाकि किश्तें अभी तक बकाया है। सभी किश्तें भरने के लिए तैयार है इसलिए सभी से साधारण ब्याज ले कर किश्तें भरवाई जाए।
  • बकाया प्रॉपर्टी टैक्स में ब्याज की 100 प्रतिशत छूट 31मार्च तक करवाने बारे की मांग रखी गई। साथ ही याशी कंपनी द्वारा किये गये सर्वे के कारण प्रॉपर्टी टैक्स की फाइलें गलतियां ठीक करवाने के लिए लगवाई गई है, जिनका अभी तक बिल वितरित नहीं किये गये है। लोग ब्याज की छूट का लाभ नहीं ले पाएंगे।
  • साधारण बैठक में पास किये गये एजेंडें को लागू करवाने बारे जिसमें पटेल नगर सब्जी मंडी में 15 रहड़ियों के थड़ों का सेल केस अभी तक नहीं हो पाया।
  • याशी कंपनी के सर्वें की रिपोर्ट लागू करने उपरांत आमजन को बहुत सी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सर्वें लागू होने से पहले ही लगभग 15 हजार ऑब्जेक्शन लोगों द्वारा दर्ज करवाए गए। जिनका पूर्ण रूप से समाधान नहीं हुआ और इंटीग्रेशन करने के पश्चात 14300 संपत्तियां ऐसी बच गई है जिनका कंपनी द्वारा सर्वे ही नहीं किया गया और नगर निगम के पोर्टल पर 9767 आपत्तियां अब तक दर्ज करवाई जा चुकी है। नगर निगम की साधारण बैठक में कंपनी के खिलाफ कार्य पूर्ण न करने तक पेमेंट न करने का प्रस्ताव पास किया गया था। इसे पास किया जाए।
  • नगर सुधार मण्डल द्वारा विकसित पटेल नगर और लाला लाजपत राय मार्किट व राजगुरु मार्किट के पीछे पड़ी जमीन सेल करने का एजेंडा रखा गया। साथ ही व्यापार कुंज फेस एक, दो व तीन में बची हुई दुकानों के सेल केस करवाने बारे भी पत्र लिखा।

सीएम को मेयर ने लिखा पत्र

मेयर गौतम सरदाना ने सीएम को लिखे पत्र में जिक्र किया कि पीपीपी में बहुत से लोगों की पारिवारिक आय गलत दर्शाई गई है जोकि शिकायत दर्ज करवाने पर भी सही नहीं हो पर रही है, परिवार पहचान पत्र में किसी का नाम जुड़ भी नहीं रहा ना कट रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग हिसार को जैटिंग मशीन उपलब्ध करवाने बारे। जिसमें शहर इतना बड़ा होने के कारण एक जेटिंग मशीन द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं हो पर रहा है। इसलिए एक नई जेटिंग मशीन जन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाने बारे।

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement