घेराव को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हुई मीटिंग

137
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   जन स्वास्थ्य विभाग के मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन सफीदों के कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में विभाग के डिवीजन नंबर दो जींद के कार्यकारी अभियंता कार्यालय में 18 जनवरी को हो रहे घेराव में बढ़ चढ़कर भाग लेने का फैसला लिया गया।
मीटिंग के कर्मचारियों ने जमकर रोष प्रकट किया। बैठक की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान जितेंद्र भारद्वाज ने की। अपने संबोधन में जितेंद्र भारद्वाज ने कहा कि कौशल के कर्मचारियों का एक्सपीरियंस चढ़ाना, ईएसआई कार्ड बनवाना, आईडी कार्ड बनवाना, टर्म के कर्मचारियों का डेढ़ साल से रूका ईपीएफ दिलवाना, रेगुलर कर्मचारियों की एलटीसी दिलाना व एक आउटसोर्स का मृत कर्मचारी रिशिपाल उसकी विधवा को पेंशन दिलाना जैसी मांगों को लेकर कार्यकारी अभियंता का घेराव किया जाएगा।
Advertisement