घर से 3 पशु चोरी, मामला दर्ज

7
Advertisement

सफीदों, एस• के• मित्तल : उपमंडल के गांव खरकगादियां के एक घर से अज्ञात चोर 3 पशुओं को चोरी कर ले गए। पुलिस ने पशुपालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव खरकगादिया निवासी चनन ने कहा कि 6-7 दिसंबर की रात को उसके घर से एक भैंस, एक झौटी व एक कटिया चोरी हो गए है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement