घर से चोरी करके हुआ फरार, मामला दर्ज  

100
Advertisement

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सफीदों पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 9 निवासी ज्योति थनई ने कहा कि रात को हम घर में सोए हुए थे कि करीब साढ़े 11 बजे मुझे कमरे में किसी अज्ञात व्यक्ति के होने का आभास हुआ।

शिक्षक ही समाज की आधारशिला हैं: विजयपाल सिंह

जब मैने घर की लाईट जगाई तो एक अज्ञात व्यक्ति (चोर) जो नीली शर्ट पहने हुए व मुंह ढके हुए था, घर से निकलकर भाग गया। जब मैने घर का सामान चैक किया तो मुझे घर से करीब 12000 रुपए चोरी हुए मिले। शिकायत के आधारा पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

करनाल में CM का कार फ्री डे,VIDEO: DC-SP 3 किमी पैदल चलकर पहुंचे ऑफिस; निगम कमिश्नर समेत दूसरे अधिकारी साइकिल पर आए

Advertisement