घर में चोरी का मामला दर्ज

13
Advertisement

सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों पुलिस ने घर में चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कालोनी सफीदों निवासी कृष्णा देवी ने कहा कि वह रात को परिवार सहित खाना खाकर सो गई थी। रात करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसके कमरे में घुसा और वहां से उसका व उसके पति व उसकी भाभी का मोबाइल तथा कपडों में रखे करीब 5 हजार रुपए चोरी करके ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 व 331(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV

https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/

Advertisement