सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नगर की पुरानी अनाज मंडी के पीछे पीपल वाली गली में घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित संजीत कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में संजीत कुमार ने कहा कि 16 जनवरी की रात करीब 10 बजे कुछ लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। डर के कारण संजीत ने घर के दरवाजे अंदर से बंद कर लिए लेकिन हमलावरों ने मेन गेट को जोर-जोर से धक्का देकर गिराने की कोशिश की।
उसके बाद वे दीवार फांदकर आंगन में घुस गए और उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। हमलावरों ने घर का सामान, खिड़की, कूलर व अन्य सामान को तोड़ दिया। आंगन में खड़ी उसकी मोटरसाइकिल को लोहे की रॉड से तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी व छीनाछपटी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=0bVWqe8Bkay4QAHG