ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए मौजूदा सरकार पूर्णतः वचनबद : कृष्ण कुमार बेदी

28
Advertisement

नरवाना : ग्रामीण विकास व गरीब कल्याण के लिए मौजूदा सरकार पूर्णतः वचनबद है । इसके लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण एवं ठोस फैसलें निरंतर लिए जा रहे हैं । मौजूदा राज्य सरकार ने किसानों को जहां 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की गारंटी दी है, वहीं ग्रामीण विकास को भी नई दिशा प्रदान की है। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने अपने पैतृक गांव कलौदा कलां में आयोजित अभिनंदन समारोह में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर करीब सवा करोड़ रुपए की धन राशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए अनुदान देने की भी घोषणा की ।

इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा रखी गई नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने की मांग को भी मंजूर किया और आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में डीएलसी माइनर की रिमॉडलिंग और धमतान साहिब माइनर की एक्सटेंशन बढ़ाई जाएगी। क्षमता बढने से करीब एक दर्जन गांवों में नहरी पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने से कलौदा कलां, कलौदा खुर्द, फुलियां कलां, फुलियां खुर्द, खरड़वाल, नैहरें, अमरगढ़, सुलेहड़ा, जुलेहड़ा, राजगढ ढोबी, भिखेवाला, लोहचब सहित लगभग एक दर्जन गांवों के किसानों को इसका फायदा होगा।

कृष्ण बेदी ने ग्रामिणों द्वारा रखी गई लगभग सभी मांगों को स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम सचिवालय के भवन व चमारान जाति के सामुदायिक भवन के लिए 11-11 लाख तथा पिछड़ी जाति की चैपाल, ब्राहाम्ण चैपाल,कश्यप चैपाल, लोहार जाति की चैपाल, वाल्मीकि चैपाल के लिए 10-10 लाख रूपए मंजूर किये। इन सभी विकास कार्यो के लिए सवा करोड़ रूपए की धन राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा सामुदायिक केन्द्र भवन, पशु अस्पताल बिल्डिंग, डिजिटल लाईब्रेरी, राजकीय उच्च विद्यालय की चार दिवारी, कोप्रेटिव बैंक भवन, व्यामशाला में जिम खाना, बुस्टर टैंक, दो फिल्टर हाई लेवल सप्लाई, गांव में स्ट्रीट लाईट व कैमरे, स्कूल में प्रार्थना शैड, कब्रिस्तान की चार दिवारी तथा गांव के 2, 3 तथा 4 करम के सभी कच्चे रास्तों तथा गांव के दोनों तालाबों के सौंदर्यकरण, आयुर्वेेदिक डिस्पेंसरी के एस्टीमेट बनाने के लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

इनके अलावा गांव में अन्य विकास कार्यो के लिए भी 35 लाख रूपए की धन राशि देने की घोषणा की । उन्होंने बताया कि इस सभी विकास कार्यो पर करीब अढाई करोड़ रूपए की धन राशि खर्च की जाएगी। कैबिनेट मंत्री की उनके पैतृक गांव में पंहुचने पर ग्रामिणों द्वारा सैंकड़ों मोटर साईकल की अगुवाई में ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक लाया गया। अभिनंदन समारोह में ग्रामिणों द्वारा किसानो के सम्मान का प्रतिक चांदी का हल, मुकट, स्मृति चिन्ह भेंटकर व शाॅल, तथा पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान तेजेन्द्र ढूल, बिनैण खाप के प्रधान रघबीर सिंह, उप प्रधान भगत राम, पूर्व विधायक पिरथी सिंह नम्बरदार, गांव के सरपंच कुलदीप सिह, बिरूसिंह,अमित सरपंच धरौदी, प्रधान रंगी राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य रोशनी देवी, दीपक नैन, अमित ढाकल, प्रमोद शर्मा, भगवती प्रसाद बागडी, रिछपाल शर्मा, जोरा सिंह बढनपुर, विशाल मिर्धा, बलदेव वाल्मीकि, सुरेश दनौदा, हंसराज समैण, ओमप्रकाश थूआ, ईश्वर गोयल सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति व हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Advertisement