ग्रामीण भारत महोत्सव में सफीदों के 300 किसान करेंगे शिरकत

22
हटकेश्वर वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कम्पनी लिमिटेड हाट कार्यालय के बाहर खड़े किसान
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे महोत्सव का उद्घाटन

सफीदों, एस• के• मित्तल : दिल्ली के प्रगति मैदान में 4 जनवरी से ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को करेंगे। इसमें देशभर के चुनिंदा ग्रामीण दस्तकार व किसान अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। नाबार्ड की तरफ से हरियाणा के 10 एफपीओ का संचालन कर रही सहकारी संस्था आईएफएफडीसी शाखा के अधिकारी केके तिवारी ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सफीदों के हटकेश्वर वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कम्पनी लिमिटेड व जुलाना के दादा पादरी वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के 50 किसानों को लेकर इस कार्यक्रम में 3 जनवरी को जाएंगे। इसके अलावा करनाल व कई इलाकों से भी किसान इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे जिनमे अनेक परम्परागत पगड़ी में दिखेंगे। तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य ग्रामीण विकास के साथ-साथ किसानों व दस्तकारों की आय को बढ़ाने तथा देश को बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में किसानों व दस्तकारों को प्रेरित करना है। सफीदों में 300 सदस्यों की हटकेश्वर वेजिटेबल प्रोड्यूसर्स कम्पनी के अध्यक्ष डाक्टर कुमार ने बताया कि सरकार के किसानों को विकास में आगे बढ़ाने के प्रयास सराहनीय हैं जिनसे लाभ उठाया जाना चाहिए।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=z0RbBn2MIjOPsf5A
Advertisement