गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को अग्रबंधुओं ने दिया समारोह का निमंत्रण

378
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     नगर के अग्रबंधूओं ने रविवार 20 जनवरी को सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित होने वाले वैश्य समाज स्नेह मिलन एवं पत्रिका विमोचन समारोह को लेकर इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को निमंत्रण पत्र सौंपा। इस मौके पर समाजसेवी कैलाश गुप्ता, पार्षद अखिल गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान प्रवीन मित्तल, युवा प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर अमन जैन, विजय मंगला, महाबीर मित्तल, वरूण गोयल व विपिन जैन मौजूद थे। अग्रबंधुओं का निमंत्रण स्वीकार करते हुए चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।
यह भी देखें:-

इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा सद्भावना सप्ताह… क्या है इसकी खासियत जानिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अकबर खान राणा की जुबानी…

इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मना रहा सद्भावना सप्ताह… क्या है इसकी खासियत जानिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक अकबर खान राणा की जुबानी…

अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर अमन जैन ने बताया कि इस समारोह में मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग व विशिष्टातिथि पूर्व कस्टम अधिकारी सुनील मंगला होंगे। वहीं कार्यक्रम में बतौर उद्घाटनकर्ता पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का संयोजन राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन व अध्यक्षता अग्रवाल समाज के नेता हितेश जिंदल करेंगे। उन्होंने अग्रबंधुओं से आह्वान किया कि वे इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement