गौशाला में चारा ग्रांट देने के लिए सरकार का जताया आभार

2
गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल
Advertisement

सफीदों (एस• के• मित्तल) : श्री गौशाला एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक बैठक गौशाला प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने की। बैठक में गौशाला संबंधी अनेक मुद्दों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया। वहीं बैठक में गौशाला को चारा ग्रांट जारी करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी व हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरपर्सन श्रवण कुमार गर्ग का धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए गौशाला समिति के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी व गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग गौवंश के संरक्षण व संवर्धन के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। गौशालाओं के विकास व गौवंश के रखरखाव के लिए धड़ाधड़ ग्रांटे दी जा रही हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की रहनुमाई में पूरे प्रदेश के गौशालाओं के प्रतिनिधियों का एक बड़ा सम्मेलन पंचकुला में हुआ था। उस सम्मेलन में सीएम नायब सैनी ने गौशालाओं को चारे के विशेष ग्रांट जारी करने की घोषणा की थी। उस घोषणा को अमलीजामा पहनाते हुए सरकार की ओर से गौशालाओं को ग्रांट जारी की जा चुकी है। उसी कड़ी में सफीदों की श्री गौशाला में भी ग्रांट पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बच्चे के लिए 10 रूपए, गाय के लिए 20 रूपए व नंदी के लिए 25 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से ग्रांट जारी की गई है। सरकार की ओर से जारी ग्रांट के कारण गौशालाओं के संचालन में काफी सुविधा हुई है।

यह भी देखें :-
चित्रा सरवारा का BJP के गब्बर पर कटाक्ष । आमरण अनशन अंबाला के हक के लिए नही उनकी जिद के लिए था । ख़ास मुलाक़ात । देखिए

https://youtu.be/OF9urj9t8kI?si=i8JD_qwF4qS_SbF7

https://www.facebook.com/share/v/15nc7jH7ay/

Advertisement