गौशाला पदाधिकारियों ने की कुराना गौशाला कार्यक्रम में शिरकत

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, नगर की स्वामी गौरक्षानंद गौशाला के पदाधिकारियों ने गांव कुराना स्थित (पानीपत) स्थित श्री जगतगुरु ब्रह्मानंद गौशाला का आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में शिरकत की। गौशाला की ओर से प्रधान पालेराम राठी व महासचिव शैलेंद्र दीवान सहित अनेक पदाधिकारीगण वहां पर पहुंचे।

पैरामेडीकल कालेज सफीदों में बनाने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने का मामला

वहां पर गौशाला के प्रधान नरेश गर्ग ने उनका जोरदार अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम से लौटकर महासचिव शैलेंद्र दीवान ने बताया कि वहां पर बेहतरीन गौसेवा देखने को मिली और गौमाता की सेवा के लिए वहां पर व्यापक प्रबंध मौजूद थे। सबसे अहम बात यह है कि गौपाष्टमी के दिन यहां पर 12 हजार फूट एरिए में बनने वाले नए शैड की आधारशिला भी रखी गई।

UCC पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई 1 दिसंबर को: सुप्रीम कोर्ट ने मार्च में याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था

इस शैड के बनने के बाद हजारों गायों को यहां पर संरक्षण प्राप्त होगा। आधारशीला रखने के मौके पर गौशाला के प्रधान नरेश गर्ग, सचिव सरपंच जगदीश, कोषाध्यक्ष जयसिंह, गौभक्तत विशाल गुप्ता व निशान जागलान विशेष रूप से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *