गौशाला की जमीन की निशानदेही करवाकर चारदीवारी निकलवाने की मांग को लेकर गौ सेवकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

5
एसडीएम को ज्ञापन देने आए गौसेवक
Advertisement

सफीदों (एस• के• मित्तल) : श्री गणेश घायल एवं विकलांग गौ रक्षा केंद्र के कार्यकर्त्ताओं ने गऊओं की सेवा करने के लिए नगर पालिका सफीदों द्वारा अलॉट की गई जगह की निशानदेही करवाकर उसमें चारदीवारी करवाए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एक ज्ञापन एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को सौंपा। ज्ञापन देने आए गौशाला के प्रधान बजिंद्र सैनी, जगबीर सैनी, मनोज, प्रवीन, कमल धीमान, सावन व गोलू सहित अन्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस गौशाला में पिछले लगभग 15 सालों से घायल एवं विकलांग गऊओं की सेवा हो रही है। काफी समय पहले नगरपालिका सफीदों की तरफ से नहर के साथ खाली पड़ी पालिका की जमीन में से 2 एकड़ जमीन इस गौशाला को अलॉट की गई थी। उसी दौरान सिख समाज को भी धर्मशाला बनाने के लिए पालिका द्वारा जमीन अलॉट हुई थी। गौसेवक छिले काफी से समय से अपनी अलॉट हुई जमीन की चारदिवारी निकालने के लिए चारदिवारी करवाने की कोशिश कर रहे है लेकिन उन्हे चारदिवारी नहीं निकालने दी जा रही है। सिख समाज गौशाला को अलॉट हुई जमीन को अपनी बताकर उसे खाली करने का दबाव बना रहा है। इस विवाद के कारण गौशाला की चारदीवारी नहीं निकल पा रही है। चारदीवारी ना होने के कारण इस जमीन पर नाजायज कब्जे होते जा रहे हैं और गायें इधर-उधर निकल जाती हैं। गौ सेवकों ने प्रशासन से मांग की कि गौशाला की जमीन की निशानदेही करवाकर उनकी चारदीवारी करवाई जाए। जिस पर एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने गौ सेवकों को जमीन की निशानदेही जल्द करवाने का आश्वासन दिया।

यह भी देखें :-

पायनियर स्कूल के वार्षिक आयोजन में प्रेरणा डाबर ने दिए टिप्स । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/BID2yOxwRhA?si=0UWsLQdq7Mql6Rda

https://www.facebook.com/share/v/1BXPd3ioqF/

Advertisement