सफीदों के अग्रबंधुओं में दौड़ी खुशी की लहर
एस• के• मित्तल
सफीदों, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सफीदों के गौभक्त शिवचरण कंसल को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। शिवचरण कंसल की प्रदेश स्तरीय इस नियुक्ति पर सफीदों के अग्रबंधुओं में गहरी खुशी की लहर है तथा उनके यहां बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। शिवचरण कंसल को नियुक्त की घोषणा करते हुए प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला की अनुशंशा से यह नियुक्ति की गई है। नियुक्ति करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व प्रदेश सचिव राजेश सिंगला ने कहा कि शिवचरण कंसल की नियुक्ति उनके द्वारा अग्रवाल समाज, गौ संवर्धन व समाजसेवा के प्रति किए गए उल्लेखनीय कार्यों को देखकर की गई है। उन्हे उम्मीद है कि उनकी नियुक्ति से संगठन के कार्यों को ओर गति मिलेगी तथा उनके अनुभवों का लाभ पूरे प्रदेश को मिलेगा। अपनी नियुक्ति पर नवनियुक्त प्रदेश सचिव शिवचरण कंसल ने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला, प्रदेश प्रभारी विकास गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट एमपी जैन, प्रदेश सचिव राजेश सिंगला व महिला प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ का आभार व्यक्त किया है।
यह भी देखें:-
सीआरएसयू की बल्क में यूएमसी आने पर एवीएस प्रदेश अध्यक्ष अजित पाथरी ने प्रैस कांफ्रेंस में किया ऐलान… सुनिए लाइव…
उन्होंने कहा कि संगठन ने उन पर जो भरोसा व विश्वास जताया गया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि पूरे प्रदेश में संगठन की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे तथा समाज के लोगों को संस्था के साथ जोडेंगे। गौरतलब है कि शिवचरण कंसल सफीदों के जींद रोड़ स्थित श्री गौशाला का बतौर अध्यक्ष सफल संचालन कर रहे हैं तथा अग्रवाल समाज के साथ-साथ सर्व समाज के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते हैं।
YouTube पर यह भी देखें:-