पुलिस ने आरोपियों का लिया 3 दिन का पुलिस रिमांड
एस• के• मित्तल
जींद, जींद पुलिस ने बुढाखेडा लाठर गांव में गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान अमित व अंकित वासी बुढाखेडा लाठर के रुप में की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। बता दें कि 8 फरवरी 2022 को मृतक के पिता चांदराम वासी बुढाखेडा लाठर के ब्यान पर थाना जुलाना में मामला दर्ज किया गया कि उसका लडका राकेश 8 तारीख को अपने खेतों में करसोला रोड पर काम कर रहा था। करीब 1 बजे अमित व प्रिंस वासी बुढाखेडा दो अन्य लडको के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर उनके खेत में आए व राकेश से बातचीत करने लगे। तभी अमित ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्तोल से राकेश को गोली मार दी जो उसके पेट में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद सभी आरोपी मोटरसाईकिल पर बैठकर करसोला की तरफ भाग गए। उसने व अमरदीप ने राकेश को संभाला और देखा उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी देखें:-
सफीदों के निकटवर्ती गांव में 5 साल के बच्चे के साथ की बर्बरता… मानवता हुई शर्मसार… देखिए सफीदों के सदर थाना से लाइव रिपोर्ट…
उसने बताया कि दो दिन पहले गांव में ही राकेश के साथ अमित व प्रिंस की मामुली कहासुनी हुई थी जिसके चलते उन्होंने राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी देते थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने हुए बताया कि उपरोक्त शिकायत पर थाना जुलाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान एसआई रणबीर सिंह ने दो आरोपियों अमित व अंकित वासी बुढाखेडा लाठर को गिरफ्तार कर लिया है जिन्होने राकेश की गोली मारकर हत्या की थी। आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड की अवधि के दौरान आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जाएगी ताकि वारदात में इस्तेमाल किया गया असला व मोटरसाइकिल बरामद की जा सके व घटना को अंजाम देने में शामिल दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
YouTube पर यह भी देखें:-