गैंगस्टर राजू नांगल 13 साथियों के साथ गिरफ्तार: चिड़ियाघर राेड पर पूर्व सैनिक के 400 वर्ग गज के प्लाट पर कब्जे का प्रयास

पुलिस की गिरफ्त में राजू नांगल व उसके साथी।

चिड़ियाघर राेड स्थित एक पूर्व सैनिक के प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास करने पर पुलिस ने गैंगस्टर राजू नांगल समेत उसके 13 साथियों काे माैके पर धरदबाेचा। आराेपियाें से पूर्व सैनिक से छीनी गई उसके प्लाट की रजिस्ट्री बरामद कर आराेपियाें काे जेल भेज दिया है।

Poco F5 5G रिव्यु: भीड़भाड़ वाले मिड-सेगमेंट मार्केट में वैल्यू-फॉर-मनी स्मार्टफोन

इंद्रा काॅलाेनी निवासी पूर्व सैनिक मान सिंह ने पुलिस काे सूचना दी कि उसके प्लाट पर राजीव उर्फ राजू नांगल अपने साथियों के साथ उसके चिड़ियाघर राेड स्थित 400 वर्ग गज के प्लाट पर नाजायज कब्जा करने का प्रयास कर रहा है तथा उसके प्लाट की रजिस्ट्री आराेपियाें ने छीन ली है।

उसने और उसके भतीजे ने भागकर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस टीम माैके पर पहुंची तथा राजू नांगल व उसके साथियों काे पकड़ लिया और आराेपियाें के खिलाफ आईपीसी की धारा 379-ए, 448, 511, 506, 148 व 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया ।

इंद्रा काॅलाेनी निवासी मान सिंह पुत्र अमर सिंह ने बताया कि वह भारतीय नेवी से सेवानिवृत्त है और वृद्ध होने के कारण घर पर ही रहता है। 22 जनवरी 2019 को उसने व उसकी पत्नी फूलवती ने अपने 400 वर्ग गज काे प्लाट काे शांति नगर निवासी मनोज कुमार पुत्र विष्णु व गांव नांगल निवासी राजीव उर्फ राजू नांगल पुत्र रामनिवास काे पटे पर दिया था।

लेकिन मनोज व राजीव ने पट्टानामा के अनुसार उसे किराया नहीं दिया। इसपर उसने मनोज व राजीव पर काेर्ट में सिविल केस किया था, जिसमें अदालत ने 18 अप्रैल काे मनोज व राजीव को पट्टानामा अनुसार किराया न देने की सूरत में प्लाट को खाली करने के आदेश दिये थे।

आखिरकार नगरपालिका द्वारा गिरा दिए गए पुरानी अनाज मंडी के दोनों स्वागत द्वार असुरक्षित घोषित हो चुके थे दोनों स्वागत द्वार

इसके बाद दाेनाें ने उसका प्लाट खाली कर दिया , लेकिन शनिवार देर शाम उसके प्लाट पर अवैध कब्जा करने के लिए राजीव उर्फ राजू नांगल व राजकुमार सिसाय अपने 10-15 साथियों के साथ आया। इस पर आराेपियाें से मान सिंह काे कहा कि प्लाट पर उसका काेई हक नहीं है। उसका भतीजा हर्ष घर से प्लाट की रजिस्ट्री लाया और राजू नांगल काे दिखाई ताे उसने हाथ पर डंडा मारा और रजिस्ट्री छीन कर उन पर हमला कर दिया। उसने और उसके भतीजे ने भागकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी।

ये आराेपी आए पकड़ में
आराेपियाें की पहचान निवासी गांव नांगल निवासी राजीव उर्फ राजू नांगल, सिसाय जिला हिसार निवासी राजकुमार, धनाना निवासी राजेश कुमार पुत्र तारा चंद, कितलाना निवासी मोनू पुत्र घनश्याम, कुसुंभी निवासी राहुल पुत्र राजेश, झाड़ली जिला झज्जर निवासी रणबीर पुत्र चंद्रभान, घुसकानी निवासी सोनू पुत्र राजकुमार, मुंढाल कलां निवासी मोहित पुत्र रविंद्र, चरखी दादरी क्षेत्र निवासी प्रदीप पुत्र ईश्वर, मधमाधवी निवासी अनुज पुत्र ओमपाल, बवानीखेड़ा निवासी नीरज पुत्र सज्जन कुमार, नांगल निवासी रविंद्र पुत्र जयकिशन व बिराेहड़ जिला झज्जर निवासी रोहित पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है। आराेपी राजीव उर्फ राजू के खिलाफ जिला में शस्त्र अधिनियम, मारपीट, हत्या का प्रयास, हत्या, चोरी, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, बलात्कार समेत 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

रेसलर्स पर पुलिस एक्शन से विपक्ष में रोष: खड़गे, केजरीवाल समेत अन्य नेताओं का समर्थन; राहुल बोले- अहंकारी राजा कुचल रहा जनता की आवाज

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *