गुुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर सामूहिक सुंदरकांड पाठ आयोजित

 

अद्वितीय बलिदान देकर हिंद की चादर कहलाए गुरू तेग बहादुर: अरविंद शर्मा

एस• के• मित्तल
सफीदों, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वहिनी, बजरंग दल व मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में नगर के होली मौहल्ला स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर प्रांगण में गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर उनकी शहादत को नमन करते हुए सामूहिक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। मातृशक्ति नगर संयोजिका दशर्ना गौत्तम की अगुआई में महिलाओं ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सिनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हैड कांस्टेबल की बेटी ने जीता रजत पदक

इस धार्मिक आयोजन की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद् के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने की। विहिप के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा ने श्रद्धालुओं का मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर अभिनंदन किया। विश्व हिन्दू परिषद नगर सत्संग प्रमुख रामकर्ण, दुर्गावाहिनी की शिवानी शर्मा एवं बजरंग दल के मोहित बजरंगी ने समधुर भजनों की प्रस्तुजि देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पुरोहित पं. दीनबंधू दीनानंद ने सभी मौजूद श्रद्धालुओं के साथ एकस्वर होकर सामुहिक रूप से सुंदरकांड एवं श्री हनुमान चालीसा पाठ की संगीतमय प्रस्तुति श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत को समर्पित की। इस धार्मिक आयोजन में पूर्व पालिका प्रधान मनोज दीवान ने प्रसाद की सेवा दी।

हरियाणा में पेट्राल पंप वाले सावधान, कैनों में 43 हजार पेट्रोल-डीजल भरवाकर कार सवार हुए फरार

अपने संबोधन में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने कहा कि हिंद दी चादर कहलाए जाने वाले नौवें गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए हंसते-हंंसते अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। विश्व के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर का स्थान अद्वितीय है। उन्होंने हमेशा यही संदेश दिया कि किसी भी इंसान को न तो डराना चाहिए और ना ही खुद डरना चाहिए। उन्होंने धर्म प्रसार करते हुए अंधविश्वास की आलोचना करके समाज में नए आदर्श स्थापित किए। उनके द्वारा रचित 15 पद्य भी गुरुग्रंथ साहिब में शामिल है। दिल्ली में भी गुरु तेग बहादुर जी की याद में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब बना हुआ है।

इन्फरारेड तकनीक से मोटापे पर कार्यरत भक्ति योग आश्रम शरनाखेड़ी में मरीजों की क्या है राय… देखे लाइव…

कार्यक्रम के समापन पर मंगल आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व पालिका प्रधान मनोज देवान, बृजभूषण गर्ग, प्रमोद गौतम, नानक खन्ना, ओमप्रकाश वशिष्ठ, सतीश बलाना, नरेंद्र शास्त्री, सुनील शर्मा, मोहित, अनिल कुश, अश्वनी शर्मा, शिवानी शर्मा, किरण शर्मा, बबीता, अनिता, संतोष गौड़, निशा, दर्शना गौतम, जयदेव माटा, रामकरण कश्यप मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *