गुरुग्राम में हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर भड़के संगठन: रविवार को प्रदर्शन का ऐलान; जयश्री राम के नारे लगा देंगे गिरफ्तारी

2 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा को लेकर विवाद।

हरियाणा के गुरुग्राम में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई भगवा यात्रा में शस्त्र लहराने के मामले में हिंदू नेता को गिरफ्तार किए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। विभिन्न हिंदू संगठनों ने कहा है कि अगर हिंदूवादी राष्ट्र में जय श्री राम के नारे लगाना अपराध है, तो वह यह अपराध रोज करेंगे। रविवार को जय श्री राम के नारे लगाते हुए गिरफ्तारी देंगे। डीसी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Follow us on Google News:-

बता दें कि 2 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू संगठनों द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 5 इलाके से डाकखाना चौक तक शोभा यात्रा निकाली गई। पुलिस के मुताबिक जब यात्रा सदर बाजार के पास एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने तलवारें लहराई थीं। गुरुग्राम पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए एक वायरल वीडियो के आधार पर मस्जिद के बाहर तलवार लहराने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिशों में केस दर्ज किया था।

कुरुक्षेत्र पुलिस ने दबोचे 2 नशा तस्कर: साढ़े 7 लाख कीमत की अफीम बरामद; झारखंड से सस्ते दामों पर लाते थे

गिरफ्तारी पर संगठनों में रोष

बीती बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में हिंदू संगठन के एक सदस्य कुलभूषण भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। कुलभूषण भारद्वाज जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। हिंदू संगठनों ने गुरुग्राम के ओल्ड रेलवे रोड स्थित एक मस्जिद के पास तलवारें लहराईं और धार्मिक नारे लगाए। एक वीडियो में भारद्वाज भी तलवार लहराते नजर आ रहे हैं। भारद्वाज की गिरफ्तारी के बाद उनके कई समर्थकों ने सिटी पुलिस थाना के बाहर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और उन्हें रिहा करने की मांग की।

देश भर में चलेगा आंदोलन

हिंदू नेताओं ने शनिवार काे पत्रकारों से बातचीत में धमकी दी कि अगर पुलिस ने एफआईआर को रद्द नहीं किया और हिंदू नेताओं की गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगाई तो अभी यह आंदोलन प्रदेश में शुरू किया जा रहा है, बाद में यह आंदोलन देश भर में चलेगा। इसके लिए पुलिस और प्रशासन दोनों ही जिम्मेदार होंगे।

कल देंगे गिरफ्तारी

भारद्वाज की गिरफ्तारी के विरोध में हिंदू संगठनों ने ऐलान किया है कि वे रविवार को शहर में प्रदर्शन करेंगे। जयश्री राम के नारे लगाकर गिरफ्तारी देंगे। उनका कहना है कि FIR में जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार है। इस मामले में न तो किसी ने शिकायत दी है और न ही किसी को कोई एतराज है। यात्रा निकालने से पहले प्रशासन से अनुमति भी ली गई, लेकिन पुलिस किसी न किसी तरीके से उन पर दबाव बनाना चाहती है। इसे सहन नहीं करेंगे। प्रदर्शन के बा डीसी को ज्ञापन सौपेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.
मेरे लिए, यह हमेशा सहकर्मी थे: रवि शास्त्री ने रविचंद्रन अश्विन की ‘टीम के साथी सहकर्मी हैं’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!