गुरुग्राम में पुलिस ने दबोचे कुख्यात बाइक चोर: बुलेट जैसी महंगी बाइकों को बनाते थे निशान; चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद

46
App Install Banner
Advertisement

पुलिस द्वारा गिरफ्तार बाइक चोर और बरामद मोटरसाइकिलें।

हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने 2 ऐसे बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बुलेट, R15 जैसी महंगी बाइकों को चुराकर उन्हें राजस्थान और अन्य राज्यों में बेचा करते थे। दोनों लेजर वैली पार्क के पास बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। लेकिन पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।

सोनीपत में पत्नी के सताने पर युवक ने की आत्महत्या: धोखाधड़ी से हड़पा पति का फ्लैट; घर से निकाल डाला तलाक का केस

दोनों चोर 2020 से सक्रिय

गुरुग्राम के एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि शाहबाद और नदीम को गिरफ्तार किया गया है। नदीम मोटर मैकनिक का काम करता था तो वही शाहबाद टैक्सी ड्राइवर है। यह दोनों चोर मेवात के खानपुर के रहने वाले हैं और अपराध की दुनिया में साल 2020 से सक्रिय हैं। राजस्थान और अन्य इलाकों में यह बाइक बेचा करते थे। कुछ बाइक को यह कटवा दिया करते थे और कुछ बाइक का नंबर बदलकर उन्हें बेचते थे।

10 मामले सुलझे और 10 बाइक बरामद

बहरहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से तफ्तीश करने में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि कई और अहम वारदातों का खुलासा इन आरोपियों से हो सकता है। अभी तक पुलिस ने इन आरोपियों से 10 मामलों को सुलझाते हुए कुल 10 बाइक को बरामद कर लिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद पाकिस्तान को जीत की उम्मीद है

.

Advertisement