गुरुग्राम की सोसायटी में गंदा पानी पीने से 100 लोग पड़े बीमार; होने लगी उल्टी-दस्त, मचा हड़कंप

303
गुरुग्राम की सोसायटी में गंदा पानी पीने से 100 लोग पड़े बीमार; होने लगी उल्टी-दस्त, मचा हड़कंप
Advertisement

 

नई दिल्ली. आय से अधिक संपत्ति के मामले में 4 साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को यहां तिहाड़ जेल लाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि चौटाला (86) के जेल पच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गुरुग्राम की सोसायटी में गंदा पानी पीने से 100 लोग पड़े बीमार; होने लगी उल्टी-दस्त, मचा हड़कंप

सीएमओ वीरेंद्र यादव ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘हमने रिहायशी परिसर में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया. हमने पानी के नमूने भी दिए और 72 घंटों में रिपोर्ट दी जाएगी. हमने मिचली तथा उल्टी के लिए 96 लोगों को दवाएं दी हैं जबकि दो साल का बच्चा अस्पताल में भर्ती है.’’

सोसायटी का स्विमिंग पूल बंद, पानी के नियमित इस्तेमाल पर रोक

इस बीच, रिहायशी सोसायटी ने सभी निवासियों को पीने के लिए नियमित पानी का इस्तेमाल करने से रोक दिया है और स्विमिंग पूल भी बंद कर दिया है. एक निवासी रितु भरियोक ने कहा, ‘‘सोसायटी में रह रहे कई लोग बृहस्पतिवार रात को बीमार पड़ने लगे. लोग उल्टी कर रहे थे और उन्हें डायरिया तथा पेट में दर्द था. उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया और शुक्रवार सुबह तक हर घर में कम से कम एक व्यक्ति बीमार था.’’

हैल्प डैस्क के माध्यम से जिला न्यायालय में आमजन को किया जा रहा है जागरूक : सीजेएम रेखा

सोसायटी में मंगाई गईं पानी की कैन

उन्होंने कहा, ‘‘हमने नियमित पानी का इस्तेमाल बंद कर दिया है और अभी के लिए पानी की कैन मंगायी है. स्वास्थ्य विभाग के दल ने कई लोगों की जांच की है जबकि कुछ को निजी अस्पतालों में ले जाया गया है.’’ सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव संत ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह शहर से बाहर हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस सोसायटी में 370 फ्लैट हैं, जिसमें करीब 1,500 लोग रहते हैं.

.

.

Advertisement