एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हंै। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कालोनी सफीदों निवासी बिरंची महतो ने कहा कि मेरा लड़का विशाल कुमार (25) पिछले 2 वर्ष से एक कबाड़ी के यहां काम करता था। मैं अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव बिहार में चला गया था। वह बिहार से सफीदों वापिस आया तो मेरा बेटा गायब मिला।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हंै। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कालोनी सफीदों निवासी बिरंची महतो ने कहा कि मेरा लड़का विशाल कुमार (25) पिछले 2 वर्ष से एक कबाड़ी के यहां काम करता था। मैं अपने परिवार सहित अपने पैतृक गांव बिहार में चला गया था। वह बिहार से सफीदों वापिस आया तो मेरा बेटा गायब मिला।
जब मैने कबाड़ी से पूछा तो उसने बताया कि वह मुझे बिना बताए कहीं चला गया है। हमने अपने तौर पर विशाल की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चला। वहीं दूसरी शिकायत में गांव सिंघाना सोनु ने कहा कि उसकी शादीशुदा बहन लक्ष्मी उनके घर पर आई हुई थी। सुबह 10 बजे घर से खानपुर पीजीआई से दवाई लेने बारे कहकर गई थी लेकिन वह वापिस घर नहीं लौटी।
हमने उसे अपने तौर पर आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। दोनों शिकायतों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग गुमशुदगी के मामलेे दर्ज कर लिए हैं।