एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मलार के रामवीर ने कहा कि मेरा लडका पिं्रस सफीदों कालेज में पढता है। मैं खुद उसे 6 जून को गांव से कालेज में छोड़कर गया था। उसके बाद वह कालेज से घर पर नहीं पहुंचा।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव मलार के रामवीर ने कहा कि मेरा लडका पिं्रस सफीदों कालेज में पढता है। मैं खुद उसे 6 जून को गांव से कालेज में छोड़कर गया था। उसके बाद वह कालेज से घर पर नहीं पहुंचा।
हमने अपने स्तर पर उसे काफी तलाश कि लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 346 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।