एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गुमशदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में रामा कालोनी सफीदों निवासी भूपिंद्र सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी निर्मल कौर गांव कुडक (करनाल) की रहने वाली है। मेरी सास काफी बीमार चल रही है जो कि करनाल अस्पताल में उपचाराधीन है। मेरी पत्नी 20 मार्च की दोपहर बाद अपनी माता से मिलने के लिए घर से करनाल के लिए मेरी 4 वर्षीय बेटी को साथ लेकर गई थी लेकिन वह अब तक ना तो अपनी मां के पास पहुंची और ना ही वापिस घर पर आई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
घर के आगे बैठे दो व्यक्तियों को बरेजा गाड़ी ने मारी टक्कर… आगे जाकर गाड़ी भिड़ी किक्कर में… गाड़ी सवार तीन युवकों सहित चार घायल रोहतक रैफर…
YouTube पर यह भी देखें:-