29 जनवरी से शहर में कलश यात्रा निकालकर शुरू होगा धार्मिक समागम : शास्त्री
जींद, एस• के• मित्तल : मानव कल्याण एवं सुख समृद्धि के लिए प्रति वर्ष की भांति इस बार भी महाभारत कालीन जयंती देवी मंदिर में भव्य कन्या पूजन होगा। माता के दरबार में गुप्त नवरात्रो के शुभांरभ के साथ 51 पंडित प्रतिदिन सवा लाख नवार्ण मंत्रो का जाप करेगें। इस दौरान शतचण्डी पाठ एवं शतचण्डी यज्ञ मेंं आहुति डालकर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी। गुप्त नवरात्रो के दिनों में होने वाले धार्मिक समागम की तैयारियों को लेकर सोमवार को मंदिर प्रांगण मेंं पुजारी नवीन कुमार शास्त्री के सानिध्य में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन हुआ। इस मीटिंग मेेंं श्रवण गर्ग, कपिल गर्ग, सुनील शांडिल्य, राजेश खर्ब, यशपाल अरोड़ा, संजय दारा सिंह, कमल चुग, इंद्रजीत कालरा, कृष्ण शर्मा, सुमित, विशाल, रजनीश, राजेन्द्र ओमप्रकाश शर्मा, फूलकुमार, मास्टर अजब, राजकुमार, राम, मुकेश आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। मीटिंग मेंं निर्णय लिया गया कि गुप्त नवरात्रो के समापन पर 11 हजार कन्याओं का पूजन होगा। पुजारी नवीन कुमार शास्त्री ने बताया कि 29 जनवरी को कलश यात्रा के साथ धार्मिक समागम का शुभांरभ होगा। 30 जनवरी से 11 फरवरी तक रोजाना हवन यज्ञ एवं पूजन कार्यक्रम चलेगेें। 11 फरवरी को पूर्ण आहुति एवं भव्य 11 हजार कन्याओं के पूजन के साथ इस आयोजन का समापन होगा। कार्यक्रम में अनेकों गणमान्य व्यक्ति की उपस्थिति रहेगी। हर वर्ष की भांति कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए श्रद्धालु ही स्वयं सेवक बनेंगे।