Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गाली गलौच व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 9 निवासी नितिश ने कहा कि सुबह मेरा भाई सोनू खेत में काम करने गया था। उसने देखा कि उन्ही के वार्ड का निवासी अजय हमारे खेत में हेचरी का गंदा पानी निकाल रहा था।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने गाली गलौच व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 9 निवासी नितिश ने कहा कि सुबह मेरा भाई सोनू खेत में काम करने गया था। उसने देखा कि उन्ही के वार्ड का निवासी अजय हमारे खेत में हेचरी का गंदा पानी निकाल रहा था।
जब उसने अजय को गंदा पानी रोकने के लिए बोला तो अजय धमकी देते हुऐ मेरे भाई सोनू से बोला ये पानी तो ऐसे ही चलेगा, जो होता हो वो कर लो। उसके बाद गाली-गलौच करते हुए झगडा करने लगा और मेरा भाई सोनू किसी तरह वहां से वापिस घर आ गया लेकिन उसके कुछ समय बाद जब मैं खेत में गया तो अजय व उसका पिता बादल व 8-10 अन्य लाठी, बिण्डे व कस्सी आदि हथियार लेकर खेत में थे।
उन्होंने मेरे ऊपर एकदम जानलेवा हमला कर दिया। सभी मुझे धक्के से पकड़कर अपनी हेचरी में ले गए और मुझे वहां भी पीटा। किसी तरह से उनसे बचकर अपनी जान बचाकर वहां से भागा। बाद में मेरा भाई पंकज आया तो उन्होंने उस पर भी ऐसे ही हमला करके उसे घायल कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 341, 506, 147 व 148 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement