गाली-गलौच करके बेइज्जत करने का मामला दर्ज आरोपी ने गाली-गलौच की वीडियो को किया वायरल

166
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने गाली-गलौच करके महिला को बेइज्जत करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव डिडवाड़ा निवासी रीना ने कहा कि वह अपनी लड़की व देवरानी के साथ करीब 25-30 दिन पहले गांव निमनाबाद के पास से बह रही हांसी ब्रांच नहर की पटड़ी पर लकडियां चुग रही थीं।
वहां पर गांव निमनाबाद का मस्तान सिंह व उसका भतीजा भुपेंद्र आ गए और हमें लोगों के बीच गंदी-गंदी अश्लील गालियां देकर धमकाते हुए बेइज्जती करनी शुरू कर दी। मस्तान सिंह के कहने पर उसके भतीजे भुपेंद्र ने इस गाली-गलौच की वीडियो बनाई और जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा उन्होंने वह बनाई गई वीडियों को वायरल कर दिया। गांव के किसी ने व्यक्ति ने वह वायरल वीडियों दिखाई तब हमें इसके बारे में पता चला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा  294, 506, 509 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement