गाड़ी चोरी की दी शिकायत

148
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ निवासी राजबीर ने गांव की फाटक के पास खड़ी उसकी गाड़ी को चोरी कर लिए जाने की शिकायत सफीदों सदर थाना में दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर ने कहा कि मैने अपनी अशोक लीलैण्ड गाड़ी को हर रोज की तरह 19 अगस्त को गांव की रेलवे फाटक के पास खड़ा किया था।
अगले दिन सुबह जाकर देखा तो पाया कि मौके से गाड़ी नदारद थी। मैने अपने स्तर पर उसे आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
Advertisement