Advertisement
5 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया कोई आरोपी गिरफ्तार
सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में 7 फरवरी की रात्रि को शादी समारोह में हुई रेलवे कर्मचारी की हत्या के मामले में सफीदों पुलिस के हाथ खाली हैं। वारदात के 5 दिन बीत जाने के बाद भी कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस मामले में सदर थाना टीम, सफीदों सीआईए टीम के साथ डीएसपी गौरव शर्मा जांच में जुटे हुए हैं। इस मामले में पुलिस ने मृृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके अपनी कार्रवाई शुरू की थी। गौरतलब है कि 8 फरवरी पुलिस को दिए ब्यान में मृत्तक मुनीष के भाई राकेश ने कहा था कि उसका बड़ा भाई मुनीष कुमार (37) रेलवे विभाग में सिल्लाखेड़ी गांव की फाटक पर गेटमैन की नौकरी करता था। उसका भाई हर रोज की तरह 7 फरवरी की सायं करीब 4 बजे अपनी ड्युटी के लिए घर से आया था। उन्हे रात्रि में सूचना मिली कि उसके भाई की मौत गांव सिल्लाखेड़ी में होने के कारण उसका शव नागरिक अस्पताल सफीदों में रखा हुआ है। नागरिक अस्पताल में आकर देखा तो उसके भाई मुनीष का शव वहां पर रखा हुआ था और उसके सिर में पीछे चोट लगी हुई थी। उसके बाद गांव सिल्लाखेड़ी में जाकर पता किया तो वहां जानकारी मिली कि रेलवे फाटक सिल्लाखेड़ी के पास उसके भाई की ड्यूटी की जगह से थोड़ी दूरी पर एक लड़की के शादी समारोह में चला गया। इस शादी में उसके भाई मुनीष का दोस्त अनिल कुमार निवासी गांव भुरायण हाल निवासी जींद भी आया हुआ था। बारात जाने के बाद लड़की के परिवार वालों ने पारिवारिक तौर पर नाचने गाने के लिए डीजे लगाया हुआ था। इस प्रोग्राम में महिलाऐं भी नाच रही थीं। इसी दौरान उसका भाई मुनीष को उसके साथ आए अनिल को उसका कोई जानकार मिल गया। अनिल अपने जानकार के साथ बाहर की तरफ आ गया और उसके भाई की लड़की के परिवार वालों के साथ महिलाओं के साथ नाचने को लेकर कोई कहासुनी हो गई। इस कहासुनी को लेकर ज्योति के परिवार के किसी सदस्य या शादी में आए हुए किसी अन्य मेहमान ने उसके भाई को जान से मारने की नियत से सिर में चोट मारी। चोटों के बाद उसका भाई ने खुद को बचाने के लिए भागने की कोशिश की। लगी हुई चोटों के कारण उसका भाई कुछ दुरी पर चलकर गिर गया। जहां से मुनीष को अनिल व रेलवे फाटक पर तैनात दुसरा गेटमैन कुलदीप गाड़ी का प्रबंध करके सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां से डाक्टर ने मुनीष को चेक करके दुसरे अस्पताल में ले जाने की बात कही। उसके बाद वे उसे नागरिक अस्पताल सफीदों लेकर आए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। इस मामले में सदर थाना प्रभारी विरेंद्र ने कहा कि पुलिस इस मामले में रेड कर रही है। जल्द ही जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव
Advertisement