रेलवे फाटक पर गेटमैन के पद पर तैनात था गांव जामनी निवासी मुनीष
भाई के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मृत्तक मुनीष का फाईल फोटो
सफीदों (एस• के• मित्तल) : उपमंडल के गांव सिल्लाखेड़ी में देर रात रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन की देर रात हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव जामनी निवासी मुनीष (38) के रूप में हुई है। मामले की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सदर थाना पुलिस ने मृत्तक के भाई के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए ब्यान में मृत्तक मुनीष के भाई राकेश ने कहा कि उसका भाई गांव सिल्लाखेड़ी में रेलवे गेटमैन के पद पर तैनात था। गांव सिल्लाखेड़ी में एक लड़की की शादी थी। उसके भाई मुनीष को भी इस शादी का निमंत्रण मिला हुआ था। इस निमंत्रण पर वह शादी में गया हुआ था। बारात जाने के बाद लड़की वालों ने नाच गाने का प्रोग्राम किया हुआ था। उसका भाई भी महिलाओं के साथ नाचने लगा। इस दौरान किसी रिश्तेदार व परिवारजन ने मुनीष के सिर पर कोई नुकीली चीज दे मारी। उसके बाद मुनीष बचाओं के लिए वहां से भागा और वह गिर गया। उसके बाद कुछ लोग उसे गाड़ी का इंतजाम करके उसे सफीदों के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। जहां पर डाक्टर ने उसकी गंभीरावस्था को देखते हुए उसे कहीं ओर ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद उसे नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृत्तक के भाई राकेश ने बताया कि मुनीष के दो लड़के व एक लड़की है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव जामनी का मुनीष कुमार वर्ष 2013 से गांव सिल्ला खेड़ी स्थित फाटक पर बतौर गेटमैन (जमादार) तैनात था। शुक्रवार दोपहर बाद अपने गांव से गांव सिल्लाखेड़ी में ड्यूटी पर आया था। जोकि ड्यूटी के दौरान ही शादी समारोह में चला गया। इसी दौरान उसकी किसी के साथ कहासुनी हो गई और इसी बीच उसके ऊपर हमला बोल दिया गया। सिर में अधिक चोट आने के कारण वह बेहोश होकर रेलवे फाटक के पास कुछ दूरी पर गिर गया। उसे पहले तो एक निजी और फिर उसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर मुनीष को मृत्त घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव सिल्लाखेड़ी में सनसनी फैल गई। उधर घटना की सूचना रेलवे व स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव शर्मा, सदर थाना प्रभारी विरेंद्र व रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को रात्रि करीब साढ़े 10 बजे नागरिक अस्पताल से मिली और वे आनन फानन में सफीदों नागरिक अस्पताल में पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीन ऑफ क्राईम टीम को बुलाया गया। टीम ने शव का निरीक्षण किया। इस मामले में घटनास्थल के एरिया को लेकर रेलवे पुलिस व लोकल पुलिस के बीच दिनभर बातचीत चलती रही लेकिन बाद में मामला शादी समारोह का होने के कारण सदर थाना पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की। खबर लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। मृत्तक के परिजन शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के बोर्ड से करवाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद शव को नागरिक अस्पताल सफीदों से जींद रैफर कर दिया गया।
क्या कहते हैं सदर थाना प्रभारी
इस मामले में सदर थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार का कहना है कि मृत्तक के भाई के ब्यान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।