गांव सिंघाना में चोरों ने मचाया आतंक

मिठाई की दुकान में चुराया सामान

औजारों से लैस होकर आए थे चोर

गांव की कई दुकानों व मकानों में भी हो चुकी है चोरियां

चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए ग्रामीण
चोरी की घटनाओं पर रोष प्रकट करते हुए ग्रामीण

सफीदों, एस• के• मित्तल : उपमंडल के गांव सिंघाना में चोरों का आतंक मचा हुआ है। गांव के घरों व दुकानों में लगातार हो रहीं चोरियों से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में देर रात चोरों ने गांव के मुख्य चौंक पर स्थित एक मिठाई की दुकान में सेंध लगाकर सामान व नकदी चुराकर ले गए। चोरी को अंजाम देने के लिए चोर लोहे के औजारों से लैस होकर आए थे। रात को ही ग्रामीणों को पता लगा कि दुकान में चोर घुसे हुए है तो काफी तादाद में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित दुकानदार नन्हा राम ने बताया कि वह सिंघाना गांव के चौंक पर मिठाई की दुकान चलाता है। रात को वह दुकान ठीकठाक बंद करके अपने घर पर चला गया था। रात को किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान में चोर घुसे हुए हैं। वह आननफानन में ग्रामीणों को साथ लेकर मौके पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का शट्टर उखाड़कर चोर उसकी दुकान में घुसे हुए थे और कुछ बाईकों पर सवार 8-10 युवक बाहर खड़े थे। लोगों को अपनी ओर आता देखकर वे युवक तो बाईकों पर भाग गए और दुकान के अंदर चोरी कर रहा युवक काबू आ गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। दुकान में जो चोर घुसा हुआ था वह सामान निकाल-निकालकर बाहर खड़े युवकों को दे रहा था और वे युवक बाईकों के माध्यम से सामान को ढो रहे थे। नन्हा राम ने बताया कि चोर अपने साथ लोहे के औजारों से लैस होकर आए हुए थे। उन्होंने इन औजारों के माध्यम से दुकान का शट्टर उखाड़ा और दुकान में घुस गए। उसके बाद उन्होंने पूरी दुकान को तहस नहस कर दिया। चोरों ने उसकी दुकान काऊंटर को पूरी तरह से उखाड़ दिया और उसमें रखी नकदी को चुरा लिया। इसके अलावा दुकान में रखे सामान, सिलेण्डरों, इनवर्टर-बैटरी को भी ले गए। चोरों ने उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और सबूत मिटाने के लिए डीवीआर को भी अपने साथ ले गए। नन्हा राम ने बताया कि उसका सबसे बड़ा नुकसान इस बात का भी हुआ कि चोरों ने उसकी दुकान के बही खाते को भी पूरी तरह से फाड़ दिया। जिसमें उसकी लाखों रूपए की उधार लिखी हुई थी। ग्रामीणों में गांव में हो रही चोरियों को लेकर काफी रोष देखने को मिला और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाए।

वारदात को अंजाम देने के लिए चोरों द्वारा लाए गए औजार

मौके पर मौजूद ग्रामीण सतपाल ने बताया कि वह गांव में अंडे की दुकान चलाता है। चोर उसकी दुकान में घुसकर करीब 5 हजार की नकदी चुराकर लेे गए। इसके अलावा गांव के चौंक पर स्थित एक सीएससी सैंटर में घुसकर 15-20 हजार रूपए चोरी कर ले गए। गांव के एक घर में घुसकर वहां दो टंकियों में भंडारित किए गए गेंहू को साफ कर गए। गांव की एक डिस्पैंसरी में भी चोरी हो चुकी है। गांव की एक महिला मेवा ने बताया कि चोर उसके घर में घुसकर चांदी के गहने व नकदी को चुराकर ले गए। ग्रामीणों का कहना था कि सभी मामलो की पुलिस को शिकायत की हुई है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसके कारण चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि युवा वर्ग लगातार नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। अपने नशे की पूर्ति करने के लिए लगातार चोरियों को अंजाम दे रहे हैं। ये चोर दिन में तो रेकी करते हैं और रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस ने चोरों को पकड़कर उनके नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!