गांव डिडवाड़ा में पकड़ी कथित अवैध कच्चा तारकोल फैक्ट्री

छापामार टीम ने सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

एस• के • मित्तल   
सफीदों,       उपमंडल के गांव डिडवाड़ा में आईजी स्टाफ की टीम ने कथित कच्चा तारकोल बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। टीम ने वहां से काफी मात्रा में तारकोल, तेल व चुना बरामद किया है। टीम ने तीनों चीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे हैं। वीरवार को आईजी स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव डिडवाड़ा के सालवन रोड पर बलराम नामक व्यक्ति अवैध रूप से कच्चा तारकोल बनाने की फैक्ट्री चला रहा है।
सूचना के आधार पर आईजी स्टाफ के सुरक्षा एजेंट ईएएसआई सुभाष व सिपाही दीपक की शिकायत पर मौके पर रेड की गई। छापामार कार्रवाई के लिए पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अजय कटारिया को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वहीं सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। छापे के दौरान टीम ने मौके से काफी तादाद में चुने के कट्टे, तेल व तारकोल बरामद किया है। टीम ने तीनों वस्तुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। टीम ने मौके पर वहां से मिले रिकार्ड को भी खंगाला है। जांच अधिकारी एसआई रोशनलाल ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *