गांव अंटा में निकाली गई भव्य श्रीराम यात्रा

एस• के• मित्तल   
सफीदों,  विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में उपमंडल के गांव अंटा में श्रीराम यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस यात्रा की अगुवाई समाजसेवी पवन कश्यप ने की। वहीं विहिप के जिला मंत्री प्रमोद गौत्तम ने विशेष रूप से शिरकत की। यह यात्रा अयोध्या में श्रीराम लला प्राध प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजित की गई। इस अवसर पर रथ पर श्रीराम, लक्ष्मण व सीता को विराजमान किया गया और पूरे गांव में शोभायात्रा निकाली गई।
यात्रा के आगे-आगे श्रद्धालुगण जय श्रीराम के गगनभेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके अलावा डीजे पर बज रहे भजनों पर श्रद्धालुगण नाचते गाते हुए चल रहे थे। अपने संबोधन में पवन कश्यप ने कहा कि 500 साल के अथक संघर्षों व बलिदानों के उपरांत आज यह शुभ दिन आया है। रामलला टैंट से निकलकर भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। सनातन धर्म के प्रताप व करोड़ों लोगों की सच्ची आस्था का ही परिणाम है कि आज पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल है और पूरा देश, प्रदेश व सफीदों इलाका राम नाम के नारों से गूंज रहा है।
इस मौके पर पिरथी सरपंच, रामफल कश्यप, श्यामलाल, राममेहर, शमशेर, कमलजीत, नितिन, बिरजू व कान्हा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!