एस• के• मित्तल
सफीदों, मेरी माटी मेरा देश (मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन) कार्यक्रम के तहत खंड स्तर पर हर गांव से इक्कट्ठा की गई मिट्टी को अमृत कलश में भरकर करीब 40 प्रतिनिधियों के साथ रोडवेज बस को खण्ड कार्यालय से रोहतक के लिए रवाना किया गया। इस बस को एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सफीदों, मेरी माटी मेरा देश (मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन) कार्यक्रम के तहत खंड स्तर पर हर गांव से इक्कट्ठा की गई मिट्टी को अमृत कलश में भरकर करीब 40 प्रतिनिधियों के साथ रोडवेज बस को खण्ड कार्यालय से रोहतक के लिए रवाना किया गया। इस बस को एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संबोधन में एसडीएम मनीष फोगाट ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान किया। आज यह देश हमारे इन्हीं जांबाजों की बदौलत सुरक्षित है। हम सब ऐसी माताओं की कोख को सलाम करते हैं जिनके सपूतों ने अपना सर्वस्व न्योछावर करके हमें सुरक्षित रखा।
युवाओं को हमारे पूर्वजों तथा वीर सैनिकों के बलिदान को याद दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर एससीपीओ नरेश कुमार, अशोक कुमार, मनजीत खर्ब, अनिल कुमार व सतीश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।