गांगोली गांव में दर्जनों गणमान्य लोगों ने जताया बचन सिंह आर्य में विश्वास गांव गांगोली में ग्रामीणों ने किया बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन

लोगों के मान-सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी: बचन सिंह आर्य

एस• के• मित्तल   
सफीदों,    उपमंडल के गांव गांगोली में दर्जनों लोगों ने अपने साथियों सहित दूसरे दलों को छोड़कर सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य में अपनी-अपनी आस्था व्यक्त की। दूसरे दलों को छोड़कर बचन सिंह आर्य का दामन थामने वालों में राकेश देशवाल, जयभगवान मलिक, विकास मलिक, अमित मलिक, प्रवीन मलिक, संदीप मलिक, रवि मलिक, सचिन मलिक, सतीश मलिक, विकास मलिक, योगेश मलिक, रामकुमार देशवाल पटवारी, लहणा देशवाल, मुकेश देशवाल, अंकित देशवाल, शमशेर देशवाल, संदीप देशवाल, राकेश देशवाल,
राहुल देशवाल, काला देशवाल, पिरथी देशवाल, कृष्ण देशवाल, विक्की देशवाल, ईश्वर देशवाल, गोरधन शर्मा, मुकेश शर्मा, भंडर शर्मा, मुकेश शर्मा, अनिल शर्मा, सोमदत्त शर्मा, महासिंह, मदन धानक, वजीर सिंह, पाला राम व श्रीराम मुख्य हैं। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य को फूलों की मालाओं व पगड़ियों से लाद दिया और उनका डटकर साथ देने का वायदा किया। बचन सिंह आर्य ने सभी को फूलों की मालाएं पहनाकर ज्वाईन करवाया और उनको आश्वासन दिया कि उनके मान-सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी और उनके सुख-दुख में हरदम साथ खड़े रहेंगे।
बचन सिंह आर्य ने कहा कि पिछले 30 सालों में वे सक्रिय राजनीति में रहकर सफीदों इलाके की सेवा करने का काम किया है तथा आगे भी वे इसी प्रकार से जनता की सेवा में सदैव लगे रहेंगे। इन तीस सालों में उन्होंने अनेक चुनाव जीत और हारे लेकिन उन्होंने जनता का और जनता ने उनका कभी भी साथ नहीं छोड़ा। जीवन के हर मोड़ पर सफीदों क्षेत्र की जनता ने उनका साथ दिया और सदैव मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। गांव गांगोली के दर्जनों लोगों ने अपने परिवारों सहित उनको समर्थन देने से उनमें एक नई ऊर्जा का सूत्रपात हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!