ख्खरपतवार नाशक छिड़काव करके फसल नष्ट करने का मामला दर्ज

142
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सफीदों पुलिस ने खेत में खरपतवार नाशक छिड़काव करके धान की फसल नष्ट करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हाट निवासी भुप सिंह ने कहा कि उसने साढ़े 5 एकड़ जमीन मेरे गांव के चंद्रभान से 65 हजार रूपए प्रति एकड़ ठेके पर ली थी और उसमें मैने जीरी लगाई हुई थी। 9 सितंबर को करीब 11 बजे मैं खेत में पानी सम्भालने के लिए जा रहा था तो मैने खेत में चंद्रभान का छोटा लड़का सोमबीर व उसका ससुर रविंद्र अपनी कमर के पीछे स्प्रे की टंकी बांधकर उसके जीरी के खेत में स्प्रे कर रहे थे।
सोमबीर की पत्नी ज्योति व उसके साथ 3-4 लड़के प्लाटी पर खड़े होकर निगरानी कर रहे थे। मेरे को देखकर ये सभी लोग मौके से भाग गए। मैं खेत में ट्यूबवैल का पानी संभालकर अपने घर वापसी आ गया और फिर अगले दिन मैने व चंद्रभान ने जाकर देखा तो मेरी सारी जीरी जली हुई थी। मेरी जीरी की फसल में  सोमबीर, उसके ससुर रविंद्र, सोमबीर की पत्नी ज्योति व 3-4 अन्य लड़कों ने खरपतवार नाशक राउण्डअप का स्प्रे करके नष्ट कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 447 व 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement