एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव हरिगढ़ निवासी मनजीत ने कहा कि मेरा खेत हाट से भंभेवा वाली सड़क के पास है। मैने मेरे चाचा के खेत के कमरे के साथ मैने अपनी मोटरसाईकिल नंबर एचआर33सी-7856 को खड़ा किया था। कुछ घंटों के बाद मैने अपनी मोटरसाइकिल देखी तो वह मौके से नदारद थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…
दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…
YouTube पर यह भी देखें:-