खेत में बने कमरे मे लगाई आग व चुराया सामान, मामला दर्ज

141
App Install Banner
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों पुलिस ने गांव बुढ़ाखेड़ा में खेत में बने कैमरे मे आग लगाने, वहां से सामान चुराकर ले जाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।
सफीदों पुलिस को गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी सुनील ने कहा कि वह सुबह अपने खेत में पानी दे रहा था कि आदर्श कालोनी सफीदों निवासी नीटू व गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी दलजीत उर्फ जीता वहां पर आए और खेत में बने कमरे में रखे करीब 10 कट्टे डीएपी खाद, 15 कट्टे युरिया खाद, 1 सर्टाटर, स्प्रे की टैकी व कीटनाशक दवाई अपने साथ ले गए और जाते-जाते खेत के कमरे में आग लगाकर चले गए।
जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी दे गए। उसने कहा कि दोनों आरोपियों से उसे जान व माल का खतरा बना हुआ है और इससे पहले भी इन्होंने मेरे तुड़े के कूपों में आग लगाई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 457, 380, 506, 435 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement