एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के वार्ड 14 निवासियों ने खराब सिवरेज व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे अजीत पाथरी, रामरती, पूनम, रोशनी, कमलेश, रामप्यारी, रोहित, रवि, लीलू, ने कहा कि वार्ड नंबर 14 स्थित आदर्श कालोनी के निवासी पिछले काफी अर्से से खराब सिवरेज व्यवस्था से परेशान है। जाम हो चुके सिवरेजों का पानी ओवरफलो होकर गलियों में आकर जमा हो गया है और चारो ओर बदबू का आलम है। यहां के लोगों का गलियों में निकलना दूभर हो गया है। हालात ये हो गए है कि पूरा वार्ड बीमारियों के आगोश में आ सकता है।
यह भी देखें:-
खरीदारी करने से पहले करें गंदे पानी की दरिया पार… देखिए सफीदों के रेलवे रोड के ताजा हालात
खरीदारी करने से पहले करें गंदे पानी की दरिया पार… देखिए सफीदों के रेलवे रोड के ताजा हालात
उन्होंने बताया कि वे इसको लेकर प्रशासन, पालिका व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि आदर्श कालोनी गरीब बस्ती के रूप में जानी जाती है। इस वार्ड के गरीब लोगों की कोई सूध नहीं ले रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलनरत्त होने को मजबूर होंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-