एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर की आदर्श कालोनी के एक व्यक्ति के साथ क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके करीब 50 हजार रूपए निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित विकास कुमार ने साइबर क्राइम शाखा को शिकायत दे दी है। साईबर पुलिस को दी शिकायत में विकास कुमार ने कहा कि सांय करीब साढ़े 3 बजे उसके मोबाइल पर एक फ्रॉड काम्ॅल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह आईसीआई बैंक का अधिकारी बोल रहा है और उसने जो क्रेडिट कार्ड लिया है, उस पर विदेश में इस्तेमाल करने के नाम जो 1640 रुपए का चार्ज लग रहा है।
चंडीगढ़ में वीजा लगवाने के नाम पर ठगी: दोस्त से पता चला फर्जी है फर्म, महिला कर्मी पर मुकदमा
अगर वह इस चार्ज को बंद करवाना चाहता है तो वह उसके पास व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेज रहा है और इस ऐप को इंस्टाल करके अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालनी होगी। उसके बहकावे में आकर उसने लिंक खोलकर क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल डाल दी। वह उस वक्त हैरान रहा गया जब डिटेल डालने के कुछ ही पलों में मेरे कुल 50 हजार लिमिट वाले के्रडिट कार्ड में से फ्रॉड कॉल करने वाले ने पहले 9364 रुपए, फिर 9998 रुपए, फिर 20,588 रुपए और फिर से 10027 रुपए निकाल लिए। इस प्रकार से उसके क्रेडिट कार्ड खाते से कुल 49977 रुपए की धनराशि उड़ गई, जिसके बैंक की ओर एक के बाद एक करके पैसे कटने के मैसेज प्राप्त होते रहे।
विकास कुमार का कहना है कि उसे शक है कि इस फ्रॉड के पीछे संबंधित बैंक के अधिकारियों व कर्मचारी की कहीं ना कहीं मिलीभगत हो सकती है। उसने साईबर पुलिस से उसके साथ हुए फ्रॉड की राशि वापिस दिलवाने और फ्रॉड करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।